पुलिस एनकाउंटर में चार गो तस्कर गिरफ्तार- दो के पैर में लगी गोली

पुलिस एनकाउंटर में चार गो तस्कर गिरफ्तार- दो के पैर में लगी गोली

बागपत। रमाला थाना पुलिस ने गांव असारा के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान 4 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मुकाबला करते हुए पुलिस की गोली लगने से 2 गौ तस्कर घायल हो गए हैं। पुलिस ने चारों के कब्जे से डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित मांस, एक कुल्हाड़ी, दो छुरी तथा चार रस्सी के अलावा एक बड़ा गंडासा, दो तमंचे एवं कारतूस बरामद किए हैं। घायल हुए दोनों तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया है कि पुलिस को सोमवार की देर रात इस बात की सूचना मिली थी कि गांव असारा- सोजती मार्ग पर स्थित एक ट्यूबवेल के पास गौ तस्कर गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भागदौड़ करते हुए तुरंत ही असारा के जंगल में पहुंची, पुलिस की जीप को अपनी तरफ आता हुआ देखकर गोकशी करने में लगे गौ तस्करों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि 2 गौ तस्कर मौके से जान बचाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों गौ तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल हुए गौ तस्करों को सीएचसी बड़ौत पर भर्ती कराया है। थाना प्रभारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में वसीम पुत्र करीम अली तथा फुरकान पुत्र रोज उद्दीन निवासी असारा पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं।

जबकि भागदौड़ करते हुए पकड़े गए गौ तस्कर यामीन पुत्र शरीफ तथा लुकमान पुत्र सुलेमान आसारा के रहने वाले हैं। चारों गौ तस्करों के पास से प्रतिबंधित डेढ़ कुंटल मांस, दो छुरी, एक काटने वाला गंडासा, 4 रस्सी, एक लकड़ी का गुटका, दो तमंचे, दो खोखे तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

epmty
epmty
Top