अंधविश्वास के चलते चार बच्चों को गर्म सलाखों से दागा

अंधविश्वास के चलते चार बच्चों को गर्म सलाखों से दागा

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल झाबुआ जिले मेें चार मासूम बच्चों को अंधविश्वास के चलते गर्म सलाखों से तांत्रिक के द्वारा दागे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब इस सब के बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल अनुसार ग्राम पिल्याखदान के सात माह के बच्चे अजय, गांव हडुमतियां की दो साल की मेसरा, गांव समोई की छह महीने की कृष्णा एवं गांव खेडिया पिटोल के राजवीर को बीमार होने पर तांत्रिक द्वारा गर्म सलाखों से दागने के कारण बच्चे गंभीर बीमार हो गए। इसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झाबुआ जिले में आदिवासियों में बच्चे पैदा होने पर उन्हें गर्म लोहे की किसी वस्तु से दागने की कुप्रथा है। ऐसी स्थानीय मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चों को बीमारी नहीं होती है। कई बार ऐसा करने पर बच्चों की जान पर बन आती है।बच्चों का उपचार कर रहे डॉ आईएस चौहान ने बताया कि ऐसे मामले अस्पताल में बडी संख्या में आते हैं। आदिवासी परिवारों को समझाइश देने के बाद भी वे मानते नहीं है। समाज में इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिये जन जागरण जरूरी है।

epmty
epmty
Top