चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगे चार बैटरी चोर- माल भी हुआ बरामद

चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगे चार बैटरी चोर- माल भी हुआ बरामद

हापुड़। जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चार अन्तर्राराज्यीय मोबाइल टॉवर एवं घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 15 लाख रुपए की कीमत की बैटरी, स्टेबलाइजर एवं फाइबर केबल एवं टॉवर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चार अवैध चाकू बरामद किये है।

सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं चोरों व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस को कुछ चोरों के हाईवे पर होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत स्वाट टीम के साथ एक टीम का गठन किया और नया बाईपास रसूलपुर अंडरपास से चार शातिर चोरों सचिन पुत्र दिलीप कुमार निवासी स्टेशन के पास नाले के बराबर में थाना सदर जनपद शाहजहांपुर, रमेश पुत्र करुआ निवासी ग्राम रजावाल थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ हाल निवासी सेक्टर 63 छिजारसी थाना 71 नोएडा, राजकुमार गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी मनतापुर, थाना मन्नापुर जनपद शाहजहांपुर हाल निवासी छिजारसी थाना सेक्टर 71 गौतम बुध नगर एवं गुलजार पुत्र हनीफ निवासी ग्राम रोटा थाना नोहटा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गये चोरों के कब्जे से चोरी के 5 बैटरा, 5 स्टेबलाइजर, एक बंडल फाइबर केबल व मोबाइल टावर का सेल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड नंबर यूपी 13 बी बी 5456 तथा चार अवैध चाकू बरामद किए हैं। बदमाशों के अपराधिक इतिहास के संबंध में बताते हुए उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मुकदमे इनके ऊपर पहले से विचाराधीन है और यह सभी अंतर्राज्यीय वाहन चोर हैं। इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top