साढे सात फुटिया पुलिस का पूर्व सिपाही हेरोइन के साथ अरेस्ट

साढे सात फुटिया पुलिस का पूर्व सिपाही हेरोइन के साथ अरेस्ट

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के पूर्व सिपाही एवं टीवी शो अमेरिकाज गाॅट टैलेंट के प्रतियोगी रह चुके जगदीप सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के कब्जे से आधा किलो हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन की यह बड़ी खेप उस समय पकड़ी गई है जब तीनों आरोपी SUV में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब पुलिस के सिपाही रहे एवं टीवी शो अमेरिका गॉट टैलेंट के पूर्व प्रतियोगी जगदीप सिंह के अलावा दो अन्य लोगों को 500 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तरनतारन जिले में जगदीप सिंह की यूटिलिटी व्हीकल की जांच पड़ताल के दौरान हीरोइन की यह बड़ी खेप बरामद की गई है।

अमृतसर के रहने वाले जगदीप सिंह को दुनिया का सबसे लंबा सिख व्यक्ति बताया जाता है, जिसकी लंबाई 7 फुट 6 इंच है और वह वीर खालसा समूह का हिस्सा भी रह चुका है। हेरोइन के साथ पकड़ा गया पंजाब पुलिस का पूर्व सिपाही हैरान कर देने वाले करतब एवं पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गदका का बेहतरीन प्रदर्शन करता है और वह कई मर्तबा अमेरिकाज गाॅट टैलेंट में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर चुका है। पुलिस ने बताया है कि हेरोइन के साथ पकड़े गए जगदीप सिंह ने पिछले दिनों समय से पहले ही विभाग से सेवा निवृत्ति ले ली थी। पुलिस अब मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल उसके पूरे गिरोह की जांच में जुट गई है।

epmty
epmty
Top