वन अनुभाग अधिकारी हजारों की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वन अनुभाग अधिकारी हजारों की रिश्वत लेते गिरफ्तार

हैदराबाद। तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को एक वन अनुभाग अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

एसीबी की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अश्वपुरम रेंज में अरंडी अनुभाग के वन अनुभाग अधिकारी पुनेम नागोरेजू को बस स्टैंड परिसर में भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में सत्यनारायणपुरम गांव के शिकायतकर्ता अनोथु वेक्रान्ना से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। अधिकारी ने शिकायतकर्ता के सीमेंट के खंभे वापस करने के लिए और उसे मोंडीकुंटा गांव में मनुगुरु-मोंडीकुंटा रोड के बगल में चिकन और किराना की दुकान चलाने की अनुमति देने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।

वन अनुभाग अधिकारी ने अपनी ड्यूटी को अनुचित तरीके और बेईमानी से निभाया और शिकायतकर्ता से अनुचित लाभ प्राप्त किया। उसके द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर एक वन अनुभाग अधिकारी की मोटरसाइकिल के टैंक कवर से रिश्वत की राशि बरामद की गयी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वन अनुभाग अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हैदराबाद में एसपीई और एसीबी मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top