घंटों तक छानी जंगलों की खाक, तब लगी 25 लीटर कच्ची दारू हाथ

घंटों तक छानी जंगलों की खाक, तब लगी 25 लीटर कच्ची दारू हाथ

हापुड़। शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडलायुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग की टीम रेलवे स्टेशन के पास जंगलों की घंटों तक खाक छानने के बावजूद केवल 25 लीटर कच्ची शराब ही बरामद कर सकी है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडल आयुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान के आदेश के अंतर्गत जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव अपनी टीम को साथ लेकर थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मीरा की रेती, बदरखा और बृजघाट रेलवे स्टेशन के पास जंगल में संदिग्ध स्थानों पर दबिश देने के लिए पहुंचे। घंटों तक इन स्थानों के जंगलों की खाक छानने के बाद बृजघाट रेलवे स्टेशन के पास के जंगलों से आबकारी विभाग की टीम को केवल 25 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। शराब बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा थाना सिंभावली के ग्राम सिखेड़ा में दी गई दबिश के परिणाम स्वरूप आबकारी विभाग की टीम को 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। इस बाबत भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

आबकारी निरीक्षक ने कहा है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा वैध शराब की बिक्री में बढ़ोतरी के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास जारी हैं।

epmty
epmty
Top
null