CISF भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार

CISF भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित सीआईएसएफ भर्ती परीक्षा केन्द्र पर आरक्षक/जीडी पद के लिए हो रही शारीरीक दक्षता परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाने तथा अपनी जगह दूसरे को बैठाकर लिखित परीक्षा दिलवाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार को शक्तिनगर में स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कार्यालय में आरक्षक/जीडी वर्ष 2021 पद के लिए शारिरिक दक्षता परीक्षा हो रही थी। सीआईएसएफ के भर्ती बोर्ड के अधिकारियों व विजीलेंस टीम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि तीन अभ्यर्थियों द्वारा लम्बाई और सीने में छूट पाने के लिए असम से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बनवाया गया है। साथ ही दो अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह किसी और को बैठाया था।

जांच के बाद सीआईएसएफ जवानों व शक्तिनगर थाने की पुलिस ने पांचों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभ्यर्थियों में असम के भरत कुमार यादव, आदर्श कुमार यादव के अलावा गाजीपुर का दुर्गेश चौहान शामिल है। इसके अलावा चंदौली के विकास कुमार और वाराणसी के राकेश यादव ने अपने स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा केन्द्र पर बैठाकर दलाल के माध्यम से लिखित परीक्षा दिलवायी गयी थी ।

इस मामले में भर्ती बोर्ड के मेम्बर सहायक कमाण्डेट देवचन्द द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी। पुलिस ने पांचों अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और भर्ती में प्रयोग किये गए फर्जी दस्तावेज को बरामद कर लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top