तीन घरों में लगी आग- 5 की मौत

तीन घरों में लगी आग- 5 की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दिन में अज्ञात कारणों से तीन घरों में आग लगने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी और गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गांव धरमंगदपुर में झोपड़ी डालकर रह रहे सुभाष चन्द्र, रेशम लाल व राजेश सिंह के आशियानों में दिन में करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते देखते ‌विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामवासी ने इसकी जानकारी दमकल को देने के साथ स्वयं आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए और वह जब तक आग पर काबू पाते तब तक तीनों परिवारों की एक भैंस, दो गाय, दो बछड़े समेत इंजन, मोटरसाइकिल, दो साइकिल, गेंहू, सरसों, चावल, आटा, दाना, चारपाई, विस्तर, सैक्शन पाइप, बर्तन आदि सब जलकर राख हो गये। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top