फोरेंसिक टीम के फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने की आत्महत्या

फोरेंसिक टीम के फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने की आत्महत्या

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर फॉरेंसिक टीम के फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने कथित तौर पर पारिवारिक व स्वास्थ्यगत कारणों के चलते आत्महत्या कर ली।




बड़वानी के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 36 वर्षीय फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र बर्डे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र बर्डे ने कल डीआरपी लाइन स्थित अपने निवास स्थान में कमरा बंद कर फांसी लगा ली थी। उनकी डिप्टी रेंजर पत्नी ने घटनाक्रम देखने के बाद पड़ोसियों की मदद से उन्हें बड़वानी के निजी अस्पताल पहुंचाया था।

आज सुबह 5:00 बजे पुलिस अधिकारी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी साढ़े 5 वर्ष की एक पुत्री है। उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

दीपक कुमार शुक्ल ने बताया कि फ़िलहाल किसी प्रकार का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। घटना के पीछे प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक विवाद तथा स्वास्थ्य संबंधी कारण सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।

वार्ता

epmty
epmty
Top