आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया टॉप 10 गोतस्कर

आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया टॉप 10 गोतस्कर

बुढ़ाना। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी बुढाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ही ली है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

शनिवार को जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे कोतवाली के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंदवाड़ा निवासी सलीम पुत्र एहसान के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े कोतवाली के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर सलीम के खिलाफ बुढाना कोतवाली के अलावा जनपद के कई अन्य थानों में गोकशी, गैंगस्टर, अपहरण, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में तकरीबन दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़ा गया सलीम वर्ष 2004 के गैंगस्टर अभियोग में पिछले काफी समय से वारंटी चल रहा है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।

epmty
epmty
Top