गृहमंत्री को लेकर टिप्पणी करने वाला फिल्ममेकर किया गिरफ्तार

गृहमंत्री को लेकर टिप्पणी करने वाला फिल्ममेकर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पिछले दिनों गिरफ्तार की गई आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो शेयर करने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए गुजरात पुलिस द्वारा फिल्ममेकर को हिरासत में लिया गया है। मुंबई से हिरासत में लिए गए फिल्ममेकर को अब गुजरात लाया गया है। क्राइम ब्रांच की ओर से फिल्ममेकर के खिलाफ सेक्शन 469 यानी धोखाधड़ी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंगलवार को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट कमिश्नर डीपी चूडास्मा ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पिछले दिनों गिरफ्तार की गई आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो शेयर करने के मामले में फिल्म मेकर अविनाश दास को हिरासत में लिया गया है। मुंबई से हिरासत में लिए गए फिल्म मेकर अविनाश दास को अब आगे की कार्यवाही के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है। कानूनी कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच की टीम फिल्म मेकर को लेकर अहमदाबाद आ रही है।

उन्होंने बताया है कि फिल्ममेकर अविनाश दास के खिलाफ धोखाधड़ी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा आईटी एक्ट एवं राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान से जुड़े मामले में भी फिल्ममेकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्ममेकर अविनाश दास ने अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक महिला की तस्वीरें पिछले दिनों शेयर की थी। जिसमें वह तिरंगा पहने हुए नजर आ रही थी।

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। इसके बाद अविनाश दास ने पूजा सिंघल की तस्वीर को अमित शाह के साथ शेयर किया था। इस मामले में अविनाश दास ने प्री अरेस्ट बैल यानि अग्रिम जमानत के लिए मुंबई हाई कोर्ट का रुख किया था। लेकिन अदालत ने फिल्म मेकर की अर्जी खारिज कर दी थी।

epmty
epmty
Top