धरपकड़ अभियान के तहत पचास वारंटी गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये अभियान के तहत अब तक 50 वारंटियो को विभिन्न इलाको से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया गया । जिसके तहत जिला पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से 50 वारंटियों को गिरफ्तार किया है । यह गिरफ्तारी पुलिस की ओर से चलाये गए 36 घण्टे के अभियान में हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी चलाए जाते रहेंगे । उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों और को अपराधियो पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी दिनों में होेने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
वार्ता