22 वर्षीय बेटी को पिता ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

22 वर्षीय बेटी को पिता ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बांदा। खेतों में काम करने के लिये गई 22 वर्षीय युवती को पिता ने ही डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बाद में पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए बेटी की बेरहमी के साथ हत्या करके फरार हुए हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं।

बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमोनी गांव में गडर नाला के नजदीक रहने वाले 49 वर्षीय महमूद खान ने अपनी बेटी हसीना उर्फ हुस्ना बानो को डंडे से पीट-पीटकर उस समय बुरी तरह से घायल कर दिया, जब वह खेतों में काम करने के लिये जंगल गई हुई थी। घटना को अंजाम देकर पिता मौके से फरार हो गया। डंडों की मार से युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवती को घायल अवस्था में देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही गांव में पहुंची पुलिस ने पिता की मार से घायल हुई युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सीओ सियाराम ने बताया है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि महमूद अपनी बेटी की शादी कराना चाह रहा था। लेकिन उसकी बेटी इसके लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने बताया है तकरीबन 4 साल पहले बानो कहीं चली गई थी और तिंदवारी थाने में पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने खोजबीन करते हुए उसे बरामद कर पिता के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने भागदौड़ करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top