कूड़ा फेंकने के विरोध पर महिला पर जानलेवा हमला- धारदार हथियार से..

कूड़ा फेंकने के विरोध पर महिला पर जानलेवा हमला- धारदार हथियार से..

कानपुर। घर के बाहर कूड़ा फेंकने से मना करने पर हुए विवाद में पड़ोसी युवक ने धारदार हथियार से महिला पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान करने के बाद मौके से भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

कानपुर के रेल बाजार में रहने वाले सोमनाथ सिंह का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला ऋषभ राजपूत आए दिन उसके घर के बाहर कूड़ा एवं गंदगी फेंक देता था जो उसकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं था।

हमेशा की तरह जब रविवार को भी ऋषभ ने उनके घर के बाहर कूड़ा फेंका तो उसकी पत्नी ने कूड़ा फेंकने का विरोध किया। इससे बुरी तरह भड़का ऋषभ उसकी पत्नी को अकेला देखकर अपने घर के भीतर से धारदार हथियार उठाकर ले आया और पत्नी पर हमला बोल दिया।

सीमा जब अपने घर के भीतर भागी तो युवक उसके पीछे घर में घुस गया और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ऋषभ के वार से सीमा के सिर और चेहरे पर घाव हुए हैं। लहूलुहान हुई महिला जब बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी तो ऋषभ उसे मरा समझ कर मौके से भाग निकला।

घटना स्थल पर हुई चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने पुलिस एवं परिवार के लोगों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और दौड़ धूप करते हुए आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है।

epmty
epmty
Top