किसानों का दिल्ली कूच- नेशनल हाईवे की सर्विस रोड बंद- सीमेंट की....

किसानों का दिल्ली कूच- नेशनल हाईवे की सर्विस रोड बंद- सीमेंट की....

नोएडा। किसानों के दिल्ली कूच ऐलान को विफल करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर मुर्गा मंडी रास्ते को बंद करने के अलावा नेशनल हाईवे- 9 की सर्विस लेन पर सीमेंट की पक्की दीवार खड़ी करते हुए रास्ते को बंद कर दिया गया है। लोहे की बेरिकेडिंग लगाते हुए दिल्ली पुलिस की दो बसें खड़ी कर दी गई है।

सोमवार को पंजाब से किसानों के दिल्ली कूच आह्वान को लेकर उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई देते हुए किसानों के रास्ते को रोकने के मुकम्मल इंतजाम करने में लगी हुई है।

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले छह बॉर्डर पर धारा 144 लागू करते हुए निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी वीरेंद्र कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा फिलहाल नेशनल हाईवे- 9 की सर्विस रोड को ब्लॉक कर दिया गया है।

जबकि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे को चालू रखा गया है। अगर किसान गाजीपुर बॉर्डर पर आते हैं तो एक्सप्रेस वे पर भी बैरिकेट्स लगाते हुए किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका जाएगा।

epmty
epmty
Top