किसान खुदकुशी मामला- भगौडे भाजपा नेता पर 50000 का इनाम

किसान खुदकुशी मामला- भगौडे भाजपा नेता पर 50000 का इनाम

कानपुर। फर्जीवाड़ा करते हुए किसान की जमीन हड़पने वाले भारतीय जनता पार्टी के भगौडे नेता पर पुलिस द्वारा 50 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया गया है। पार्टी की आड़ में धोखाधड़ी करते हुए लोगों की जमीन कब्जाकर फरार हुए भाजपा नेता की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापा मार कार्यवाही कर रही है। कचहरी में भी डेरा डालकर भाजपा नेता पर इस बात की निगाह रखी जा रही है कि वह अदालत में सरेंडर नहीं कर दे।

कानपुर के चकेरी के रहने वाले किसान बाबू सिंह की खुदकुशी मामले में आरोपी भाजपा नेता डॉक्टर प्रिय रंजन उर्फ आशू दिवाकर समेत पांच लोगों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की साथ टीम में देश की राजधानी दिल्ली, संगम नगरी प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भाजपा नेता की तलाश में डेरा डाले हुए पड़ी है।

पुलिस इस बात की कोशिशें में लगी है कि वह कहीं अदालत में पहुंचकर सरेंडर नहीं करते इसके लिए कचहरी में डेरा डालकर पुलिस द्वारा निगाहें रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक फरार हुए डॉक्टर प्रियरंजन उर्फ आशु दिवाकर और उसके साथियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मैनपुरी के रहने वाले बाल संरक्षण आयोग के सदस्य आशु दिवाकर के अलावा इस मामले में शिवम सिंह चौहान, मधुर पांडे, जितेंद्र सिंह यादव एवं बबलू यादव पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने किसान बाबू सिंह की 7 करोड़ की जमीन हड़प ली थी। इस बाबत किसान की खुदकुशी को लेकर चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

epmty
epmty
Top