बाप बेटे के जमीनी विवाद में किसान को गोली से उड़ाया

बाप बेटे के जमीनी विवाद में किसान को गोली से उड़ाया

चंडीगढ़। पिता पुत्र के बीच चल रहे जमीनी विवाद के चलते जमीन को बटाई पर लेकर फसल उगा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार के बयान पर पुलिस ने एक युवक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

सोमवार को सिरसा थाना पुलिस को दी गई शिकायत में नागोंकी की रहने वाली महिला चरणजीत कौर ने बताया है कि उसका पति गुलजार गांव में ही हाकम सिंह की जमीन को ठेके पर लेकर फसल उगाई आ रहा था। हाकम की अपने बेटे इंद्रजीत के साथ जमीनी विवाद को लेकर अनबन चल रही थी। जिसके चलते किसान ने अपनी सारी जमीन अपनी बहन कुलदीप कौर निवासी गगराना के नाम करा दी थी।

हाकम भी उसी के पास रह रहा था और वह गुलजार को अपनी अपनी जमीन ठेके पर देता था। हाकम के बेटे इंद्रजीत ने इसी रंजिश के चलते अपने साथी के साथ मिलकर गुलजार को गोली मार दी। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल को अस्पताल में भिजवाया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top