किसान आंदोलन-पुलिस ने रुकवाया मकान निर्माण

किसान आंदोलन-पुलिस ने रुकवाया मकान निर्माण

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सीमाओं के गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। पहले कटिया डालकर टेंट में रोशनी का इंतजाम कर रहे किसान अब गर्मियों से बचाव के लिए पक्के मकान बनाने लगे हैं।

आंदोलनकारी किसानों द्वारा टिकरी बॉर्डर , सिंघु बॉर्डर पर अवैध तरीके से जो मकान निर्माण शुरू किया उस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है। स्थानीय पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए जा रहे पक्के मकानों का निर्माण कार्य मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया है। दरअसल अवैध निर्माण के मामले में पुलिस को दो एजेंसियों से शिकायत मिली थी। उस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम हरकत में आई हैं। अवैध निर्माण मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कुंडली नगर पालिका के अधिकारियों की शिकायत के बाद निर्धारित जगहों पर जारी निर्माण फिलहाल रुक गया है

epmty
epmty
Top