भाजपा सांसद की गाड़ी से किसान को टक्कर-थाने के घेराव को जुट रहे किसान

भाजपा सांसद की गाड़ी से किसान को टक्कर-थाने के घेराव को जुट रहे किसान

नई दिल्ली। अंबाला में भाजपा सांसद की गाड़ी से किसान को टक्कर मारने के मामले में कार्रवाई न होने से गुस्साए किसान नारायणगढ थाने का घेराव करने के लिए इकटठा होने लगे हैं। घेराव और धरना प्रदर्शन में किसानों का साथ देने के लिए महिलाएं भी पहुंच रही है। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के बाहर और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

हरियाणा के अंबाला में भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की गाड़ी द्वारा किसान को टक्कर मारने के मामले में अभी तक कार्रवाई न होने से गुस्साए किसान थाने का घेराव करने के लिए मार्केट कमेटी परिसर में जुुटने लगे हैं, वहां पर महिलाएं भी भारी संख्या में पहुंच रही है। बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी और उनके चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किसानों की ओर से दिया गया समय समाप्त हो गया है। किसानों के जुटने की सूचना पर नारायणगढ़ थाने में डीएसपी ने पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास ली और उन्हें जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी ऑर्डर का इंतजार मत करना। ऑर्डर पहले से ही है। किसानों ने बताया है कि थाने का घेराव करने के लिए सभी को सुबह ही कॉल कर दिया गया था। किसान नारायणगढ़ पहुंचने लगे हैं और मार्केट कमेटी परिसर में इकट्ठा हो रहे हैं। उसके बाद किसान प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए नारायणगढ़ थाने पहुंचेंगे। किसानों ने दो टूक चेतावनी दी है कि भाजपा सांसद नायब सैनी और उनके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने तक थाने का घेराव और धरना जारी रहेगा। अंबाला के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा है कि नारायणगढ़ में किसानों के इकट्ठा होने की कॉल हमने सवेरे ही कर दी थी।

किसानों की ओर से जो शिकायत की गई थी उस पर कार्रवाई के संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। किसानों की शिकायत पर तो भाजपा सांसद और उसके चालक के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है। उल्टा किसानों के ऊपर ही तीन मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। जिस किसान को चोट लगी है उसके ऊपर पुलिस की ओर से तीन मुकदमे लाद दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कि सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना को अंबाला के नाहरगढ़ में दोहराने की थी। सरकार के ऐसे पर पंचों से किसान डरने वाले नहीं हैं।



epmty
epmty
Top