किसान हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार-साइबर सेल बना सहारा

किसान हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार-साइबर सेल बना सहारा

मुजफ्फरनगर। पेटीएम यूजर किसान साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। साइबर हेल्प सेंटर ने किसान की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी कर हथियाये गये एक लाख रुपए किसान के खाते में वापस करा दिए हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना व गांव भौंराकलां निवासी तरेशपाल के पास एक व्यक्ति ने खुद को उसका परिचित बताते हुए तुरंत 1 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अन्यथा की स्थिति में उसकी बीमारी के चलते जान चली जाएगी। तरेश पाल ने बिना कुछ सोचे समझे बीमार की जान बचाने की नीयत से पेटीएम के माध्यम से परिचित बने साइबर ठग के खाते में एक लाख रूपये स्थानांतरित कर दिये। इसके तुरंत बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि वह साईबर ठगी का शिकार हो गया है। पूछताछ की गई तो उसका शक सच निकला। पीड़ित किसान ने सीधे भौंराकलां पुलिस के माध्यम से साइबर हेल्प सेंटर को अपने साथ हुए इस फ्रॉड की जानकारी दी। हमेशा की तरह पीड़ितों का सहारा बनने वाले साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किसान की मदद के लिए आगे आकर पेटीएम को इस फ्रॉड से अवगत कराया। कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के उपरांत पीड़ित किसान के खाते में 100000 रूपये वापस आ गए। खाते में रुपए आने के बाद खुश हुए किसान ने साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी से मिलकर कृत कार्यवाही के लिए उनका आभार जताया है।



epmty
epmty
Top