नकली सप्लीमेंट माफिया के घर छापा-यहां यहां भरा मिला नोटों का जखीरा
मेरठ। कई थानों की पुलिस ने कंकरखेड़ा में नकली फूड सप्लीमेंट माफिया के घर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नकली सप्लीमेंट के साथ प्रोटीन भी बरामद किया है। मकान के तहखाने में माफिया द्वारा नकली फूड सप्लीमेंट बेचकर कमाए गए नोटों की गड्डियां भी बरामद की गई है। पूरे मकान की छानबीन का सिलसिला अभी चल रहा है। मकान मालिक को पुलिस द्वारा फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के निर्देश पर महानगर के तीन थानों की पुलिस और सर्विलांस की टीम एसपी क्राईम अनित कुमार की अगुवाई मेेेेें कंकरखेड़ा स्थित मोहम्मद शाहरुख के मकान पर छापामार कार्यवाही की। गुप्त रूप से की गई छापामार कार्यवाही से पहले नकली सप्लीमेंट माफिया के मकान को पुलिस द्वारा चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद मकान के भीतर घुसे अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने मकान की छानबीन की। जांच पड़ताल के दौरान भारी मात्रा में माफिया के घर के भीतर से नकली फूड सप्लीमेंट के साथ-साथ प्रोटीन भी बरामद किया गया है। जांच पडताल करती हुई पुलिस जब मकाने के तहखाने में पहुंची तो वहां पर की गई छानबीन में माफिया द्वारा नकली फूड सप्लीमेंट बेचकर कमाई गये नोटों का जखीरा बरामद हुआ। बरामद हुए नोटों की जब गिनती की गई तो उनकी धनराशि 42 लाख रूपये निकलना बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक की गई जांच पड़ताल में 42 लाख रूपये के नोट बरामद हो चुके हैं। पूरे मकान की छानबीन का सिलसिला अभी चल रहा है।
नकली फूड सप्लीमेंट माफिया एवं मकान मालिक शाहरूख को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शाहरुख ने बताया है कि वह राजधानी दिल्ली से नकली फूड सप्लीमेंट का कच्चा माल खरीद कर लाते थे और उसे तैयार करने के बाद अलग-अलग कंपनियों के रैपर लगाकर खैर नगर स्थित बाजार के अलावा अन्य मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई कर दिया जाता था।
एचडी क्राइम मेरठ अनित कुमार ने बताया कि शाहरुख के मकान पर पुलिस और सर्विलांस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली प्रोटीन, कैप्सूल एवं अन्य दवाइयां बरामद की गई हैै। मौके से 42 लाख रुपए भी पुलिस के हाथ लगे है।