भाजपा प्रत्याशी के निधन पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला फैजान अरेस्ट

भाजपा प्रत्याशी के निधन पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला फैजान अरेस्ट

बिजनौर। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन पर सोशल मीडिया पर मर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा प्रत्याशी के करीबी को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव- 2024 में इलेक्शन लड़ने के लिए उतरी रुचि वीरा के करीबी फैजान मलिक ने मुरादाबाद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह के बीमारी की वजह से हुए निधन के बाद सोशल मीडिया पर एम मर्यादित टिप्पणी करते हुए लिखा था कि शेरनी ने भेड़िए का शिकार कर लिया है और मुरादाबाद के अंदर भी शेरनी का जलवा छा गया है।

मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश सिंह के आकस्मिक निधन होने पर बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव झालरा के रहने वाले फैजान मलिक पुत्र सैफुल्लाह के खिलाफ किरतपुर के रहने वाले भाजपा नेता अंशुल राजपूत ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज हुए मुकदमे पर कानूनी कार्यवाही करते हुए फैजान मलिक पुत्र सैफुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top