रामपुर हिंसा में फंसे बेकसूरों को बचाने के लिए फैसल लाला ने की एसपी डॉ अजय पाल शर्मा से मुलाकात

रामपुर समाजसेवी फैसल खान लाला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपा पत्र में कहा गया है कि 21 दिसंबर को रामपुर में हुआ बवाल में सैकड़ों लोगों को मुकदमों में नामज़द किया गया है तथा हज़ारों को अज्ञात रखा गया है, नामज़द लोगों में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी आ गए हैं जो कि घटना के वक्त अपने घरों से बाहर तक नही निकले थे और न ही उनका कोई आपराधिक इतिहास है परंतु फिर भी किसी त्रुटि के कारण उनका नाम मुकदमों में शामिल किया गया है। फैसल लाला ने कहा घटना स्थल पर हज़ारों लोग उलमाओं के बुलावे पर गए थे, लोगों को को जानकारी नही हो पाई कि उलमाओं ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, सिर्फ वहां जाना किसी अपराध की श्रेणी में नही आता है इसलिए किसी भी ऐसे व्यक्ति को सज़ा नही दी जाए जो वहाँ गया तक नही या सिर्फ गया हो लेकिन वहाँ पहुंचकर उसने कोई भी ऐसा कृत्य नही किया हो जो कि अपराध की श्रेणी में आता हो।

फैसल लाला ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि संबंधित मुकदमों में नामज़द सभी लोगों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच पूरी होने तक किसी भी निर्दोष के घर दबिश देकर उसको गिरफ्तार नही किया जाए ताकि क़ानून पर अवाम का भरोसा बना रहे और कोई भी बेगुनाह जेल नही जाने पाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने आश्वासन दिया है कि किसी भी बेगुनाह को नही सताया जाएगा मामले की जांच गम्भीरता से की जाएगी, किसी बेगुनाह को डरने की ज़रूरत नही है।


Next Story
epmty
epmty
Top