गुम हुए मोबाइल मिलने पर खुशी से खिले चेहरे- पुलिस को साधुवाद

गुम हुए मोबाइल मिलने पर खुशी से खिले चेहरे- पुलिस को साधुवाद

मुजफ्फरनगर। पुलिस की भागदौड़ से हासिल हुए गुम मोबाइल फोन को अपने हाथ में आया हुआ देखकर आधा दर्जन लोगों के चेहरे खुशी से दमक उठे और उन्होंने साधुवाद देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर दिल से ढेरों दुआएं दी।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी पुलिस ने कई दिनों की भागदौड़ के बाद आधा दर्जन से भी अधिक लोगों के गुम हुए मोबाइल को खोजबीन करते हुए उन्हें हासिल कर संबंधित लोगों को सौंप दिये है। नई मंडी क्षेत्राधिकारी की ओर से जिस समय गुम हुए मोबाइल फोनों को भोपा थाना क्षेत्र के गंगा सहकारी चीनी मिल मोरना के विजय शंकर पुत्र सुभाष चंद्र, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अभिषेक पुत्र विजयपाल, पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी विशाल पुत्र गंगाराम, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी संदीप पुत्र रमाशंकर, चरथावल निवासी मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद सलीम तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार निवासी मोबीन पुत्र एहसान को सौंपा गया तो खोए मोबाइल को अपने हाथ में पाकर यह सब खुशी से फूले नहीं समाएं। सभी लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत मोबाइलों को खोजकर उन्हें दोबारा से लौटाने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की और दिल से ढेरों दुआएं दी। आधा दर्जन लोगों के मोबाइल खोजकर उन्हें लौटाने वाली पुलिस टीम में नई मंडी कोतवाली पंकज पंत, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार राणा, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं अनिल तोमर, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार थाना मंडी, हेड कांस्टेबल सोविंदर थाना नई मंडी तथा कांस्टेबल मुनेंद्र कुमार शामिल रहे, जिन्होंने अपनी सजगता के चलते इन फोनों को बरामद किया है।

epmty
epmty
Top