आंख मिचोली नहीं आई काम- याकूब कुरैशी बेटे समेत लग ही गए पुलिस के हाथ

आंख मिचोली नहीं आई काम- याकूब कुरैशी बेटे समेत लग ही गए पुलिस के हाथ

मेरठ। पुलिस के साथ आंख मिचोली खेलते हुए फरार चल रहे पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी याकूब कुरैशी आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गए हैं। पुलिस ने 50000 रुपए के इनामी पूर्व मंत्री को बेटे समेत राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पिता पुत्र को मेरठ लाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान की अगुवाई में जनपद मेरठ पुलिस ने अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग एवं उसकी आपूर्ति करने के मामले में फरार चल रहे बसपा सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में दबिश देते हुए बेटे समेत गिरफ्तार कर लिया है। 50000 रूपए के इनामी पूर्व मंत्री और उनका बेटा राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में अपने रिश्तेदार के घर छुपकर फरारी काट रहे थे। बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पूर्व मंत्री के दोनों बेटे भी शामिल थे। पुलिस ने पिछले दिनों गाजियाबाद में दबिश देकर उनके एक बेटे फिरोज को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पूर्व मंत्री और उनका दूसरा बेटा इमरान पुलिस को चकमा देते हुए इधर से उधर भागे हुए फिर रहे थे। पुलिस ने आखिरकार 50-50 रुपए के इनाम बाप बेटे को खोज कर गिरफ्तार कर ही लिया है।

epmty
epmty
Top