अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक कार मामला-पुलिस अधिकारी अरेस्ट
मुंबई। देश के प्रमुख उधोगपति मुकेश अम्बानी के घर एंटेलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए ने 12 घण्टे की पूछताछ के बाद सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटेलिया के पास विस्फोटकों से लदी एक स्कार्पियो एसयूवी कार मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधिकारी सचिन वाजे , दक्षिण मुंबई में कंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे । आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा । एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि सचिन वाजे को रात 11 बजकर 50 मिनट पर एनआईए मामला आरसी / 1 / 2021 / एनआईए / एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया गया । कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी ( स्कॉर्पियो ) में 25 फरवरी को जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था ।