आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज आबकारी विभाग के निरीक्षक राणूसिंह को अपने एक कर्मचारी के साथ 28 हजार रूपये की रिश्वत के लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी प्रेमप्रकाश निवासी रामसर तहसील की ओर से कल ब्यूरो में शिकायत की गयी कि उसके परिवार में कम्पोजिट शराब की दुकान गांव रामसर तहसील पर कार्यवाही का भय दिखाकर माह दिसम्बर-2020 से मार्च 2021 चार माह की सात हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है।

मामले का सत्यापन कराकर परिवादी को आज मौके कृषि उपज मंडी के नजदीक समतानगर मार्ग पर 28 हजार रुपए की राशि के साथ भेजा गया। आरोपी धनपत राम द्वारा 28 हजार रुपए की राशि रिश्वत के प्राप्त करके राणूसिंह आबकारी निरीक्षक से कॉल करवाकर वार्ता करायी गयी तो आरोपी द्वारा राणूसिंह के लिए रिश्वती राशि प्राप्त करने के तथ्यों की पुष्टि हुई।

इस दौरान कार्यवाही करते हुए धनपतराम के साथ-साथ राणूसिंह को तिलक नगर से दस्तयाब किया गया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top