आबकारी विभाग की सख्ती- रोका ट्रक- 45 लाख की बीयर बरामद

आबकारी विभाग की सख्ती- रोका ट्रक- 45 लाख की बीयर बरामद

प्रयागराज। आगामी पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक को रोककर, जब उसकी तलाशी ली, तो अवैध बीयर का जखीरा बरामद हुआ। इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

होली का त्यौहार अब निकट है। वहीं पंचायत चुनाव भी सिर पर आन खड़े हुए हैं। ऐसे में शराब का अवैध कारोबार बढ़ जाता है। अवैध शराब के धंधे पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। इसी अभियान के तहत आज संयुक्त टीम ने शाहगंज थाना क्षेत्र में लीडर रोड पर एक ट्रक को रोका। जब उक्त ट्रक की तलाशी ली गई, तो उससे बीयर की सैकड़ों पेटियां बरामद हुई। कागजात के मुताबिक उक्त बीयर को राजस्थान से झारखंड ले जाया रहा था। लीडर रोड पर कुछ बीयर की पेटियों को बेच दिया गया था, जबकि बाकी पेटियों को बेचने की योजना थी। पुलिस ने ट्रक से 1364 पेटी किंगफिशर कैन की बरामद की है। उक्त बीयर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य है। बरामद बीयर की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। जितने रकम की बीयर बरामद हुई है, उतनी ही रकम की राजस्व की क्षति होने से बची है। पुलिस ने मौके से चालक आदिल निवासी थाना उटावड़ हरियाणा को अरेस्ट कर लिया है। इस पूरी कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग, आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र, प्रधान आबकारी सिपाही शशिकांत सिंह, शीतला यादव एवं थाना शाहगंज के उप निरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

















epmty
epmty
Top