अवैध शराब के खिलाफ सख्त हुआ आबकारी विभाग

मुज़फ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग सख्त होते हुए सक्रिय हो गया है। जिला आबकारी निरीक्षक ने चौकीदारों की बैठक में अवैध शराब पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप, थाना प्रभारी खतौली हृदय नारायण सिंह और आबकारी इंस्पेक्टर की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत 37 चौकीदारों की बैठक आहूत कर अवैध शराब के निर्माण‚ बिक्री एवं परिवहन आदि पर सत्तत निगरानी रखने एवं सूचना एकत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद में जगह-जगह जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण पर सख्त चेतावनी देते हुए पोस्टर भी चस्पा किए गए।




Next Story
epmty
epmty