सबका साथ लेकिन एक जाति का विकास- सपा मीडिया सेल के खिलाफ मुकदमा

सबका साथ लेकिन एक जाति का विकास- सपा मीडिया सेल के खिलाफ मुकदमा

गाजियाबाद। जनपद के आधा दर्जन थानों के थानेदार बदले जाने पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से ट्विटर पर किए गए ट्वीट को लेकर पुलिस द्वारा मीडिया सेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अब राजनैतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को गाजियाबाद पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ट्विटर हैंडल के समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गाजियाबाद पुलिस की ओर से यह मुकदमा ट्विटर हैंडल के माध्यम से भ्रामक सूचना प्रसारित किए जाने पर दर्ज किया गया है। दरअसल गाजियाबाद पुलिस की ओर से बीते दिन आधा दर्जन थानेदारों के तबादले किए गए थे।

पुलिस विभाग के इंस्पेक्टरों के इन तबादलों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से ट्विटर हैंडल पर लिखा गया था कि सबका साथ लेकिन एक जाति का विकास। योगी जी के स्वजातिय इंस्पेक्टरों को मलाईदार थाने बांट रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने एक ही जाति के इंस्पेक्टरों का तबादला किए जाने के आरोपों को पूरी तरह से भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है। अफसरों की ओर से बताया गया है कि जिन आधा दर्जन इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं उनमें दो ठाकुर, 3 जाट और एक इंस्पेक्टर यादव जाति से है।

Next Story
epmty
epmty
Top