चेकिंग के दौरान मुठभेड़, चली गोलियां, बदमाश घायल, माल बरामद

चेकिंग के दौरान मुठभेड़, चली गोलियां, बदमाश घायल, माल बरामद

हापुड़। चैकिंग कर रही पुलिस पर जांच पड़ताल के लिए रोके जाने पर कार में सवार बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से लंगड़ा हो गया। चलने फिरने से लाचार हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार में सवार बदमाश के कब्जे से चोरी के बैटरे एवं अवैध असलहा आदि बरामद किया गया है।


शुक्रवार को जनपद हापुड़ की थाना हापुड़ सिटी पुलिस इलाके में कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर सामने से आ रही सेंट्रो कार को जांच पड़ताल के लिए पुलिस द्वारा रुकवाया गया। लेकिन बदमाशों ने गाड़ी के ब्रेक लगाने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ाकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में जुट गई। दोनों तरफ से चली गोलियों के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश लंगडा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल निवासी असलम पुत्र फारुख उर्फ बाबू रांघड बताया।


थाना क्षेत्र के प्रीत विहार रेलवे लाइन के पास हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने सैंटरो कार के भीतर रखे चोरी के तीन बैटरें तथा एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस वह दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।


बदमाश के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ करने वाली पुलिस में शामिल प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह, एसएसआई कुशल पाल सिंह, उपनिरीक्षक हेम सिंह सैनी, महाराज सिंह, महंत राज यादव तथा कमल कुमार, हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, विनीत कुमार, रोहित कुमार, अनित कुमार एवं लाखन सिंह ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

epmty
epmty
Top