लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़

मथुरा। जनपद के जैत थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई , जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए ।

गौरतलब है कि मथुरा जनपद के जैत थाना पुलिस और एसओजी टीम को इलाके में बदमाशों के घूमने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और एसओजी टीम ने दोनों बदमाशों को घेर लिया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश विष्णु गौतम पुत्र छत्रपाल गौतम निवासी ठाठोली थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ और प्रताप उर्फ छोटू पुत्र मेघ सिंह निवासी थाना जैत जनपद मथुरा घायल हो गए। बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



पुलिस के अनुसार साल 2021 में विष्णु गौतम ने मथुरा की थाना कोतवाली क्षेत्र के होली गेट से महिला से चेन ही छीनी थी। जिसमें सीआरपीएफ के रिटायर इंस्पेक्टर ने विष्णु गौतम को पकड़ने की कोशिश की थी तो इसने रिटायर्ड इंस्पेक्टर के गोली मार दी थी। बीते 16 जून को भी इन दोनों लुटेरों ने थाना जैत क्षेत्र में नवी मुंबई की रहने वाली एक महिला से चेन छीन ली थी। इस घटना के बाद इस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इनके कब्जे से दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक लूटा हुआ फोन, एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।

Next Story
epmty
epmty
Top