लॉकडाउन में गया रोजगार-हो गया परेशान-उतारा भगवान पर गुस्सा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की पहली लहर से हुए नुकसान से लोग अभी तक उबर भी नहीं पाए थे कि अब दूसरी लहर ने अपना कहर बरपा दिया है। दुनिया भर में जारी कोरोना संक्रमण की महामारी ने करोड़ों लोगों के हाथों से रोजगार छीन लिया है। कोरोना की पहली लहर के दौरान भारत में लगाए गए लॉकडाउन से लोग बेहाल हुए लोग अभी तक नुकसान से उबर नहीं पाए हैं। हाथों से रोजगार चले जाने से परेशान हुए युवक ने दिल्ली के पश्चिमपुरी स्थित एक मंदिर पर हमला करते हुए भगवान पर अपना नजला उतार दिया। युवक का आरोप था कि भगवान के कारण उसका रोजगार हाथ से गया है।

दरअसल दिल्ली के पश्चिमपुरी निवासी 28 वर्षीय विक्की पिछले काफी समय से रोजगार के संकट का सामना करना रहा था। पिछले दिनों देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लगाये गये लाॅकडाउन से पहले विक्की कबाड़ी का काम करता था। लेकिन कोरोना की वजह से उपजे हालातों से उसका काम धंधा बंद हो गया। हालातों से परेशान युवक ने भगवान के सम्मुख बैठकर अपनी विपदा बताई और शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि तुमने मुझे दर-दर का भिखारी बना दिया है। इसका बदला जरूर लूंगा।
रोजगार चले जाने का भगवान से बदला लेने के उद्देश्य से उसने मंदिर पर हमला कर दिया और वहां की मूर्तियों को नुकसान पहुंचा दिया। सवेरे के समय जब पुजारी रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर के खुले हिस्से में रखी भगवान शिव की दो मूर्तियां अपने स्थान पर नहीं है। साथ ही मंदिर में रखी हुई कुछ अन्य मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हैं। मंदिर परिसर में एक तरफ पत्थर बिखरे पड़े थे। पुजारी ने तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद घटना के पीछे विक्की को जिम्मेदार पाया।