सेवानिवृत्ति पर सब इंस्पेक्टर को दी भावपूर्ण विदाई-SP क्राइम ने किया सम्मानित

सेवानिवृत्ति पर सब इंस्पेक्टर को दी भावपूर्ण विदाई-SP क्राइम ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। सेवानिवृत हुए सब इंस्पेक्टर को विदाई समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। एसपी क्राइम ने सेवानिवृत हो रहे सब इंस्पेक्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अनेक समाजसेवियों ने भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो रहे सब इंस्पेक्टर की कार्य शैली की सराहना करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाई एवं बुके तथा उपहार देकर शॉल ओढाते हुए सम्मानित किया।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा पर तैनात सब इंस्पेक्टर अतहर खान को उनकी सेवानिवृत्ति पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने सम्मानित किया।

थाना सिखेड़ा के सभागार में आयोजित किए गए विदाई समारोह में सेवानिवृत हुए सब इंस्पेक्टर को खतौली से चलकर सिखेड़ा पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवियों ने फूल माला पहनाने के बाद उन्हें बुके एवं उपहार दिए तथा शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

सब इंस्पेक्टर अतहर खान पूर्व ने थाना सिखेड़ा पर तैनाती से पहले खतौली थाने में तैनात रहते हुए अपनी ईमानदारी, साफ़ छवि, सरल स्वभाव और हंसमुख मिजाज से लोगों के दिल मे घर किया हुआ है जिसके चलते आज बुधवार को सर्दी और बारिश के बावजूद भी खतौली से समाजसेवी खुद को उनके विदाई समारोह में शामिल होने के लिए थाना सिखेड़ा जाने से रोक नही पाए।

विदाई समारोह के मौके पर मुज़फ्फरनगर नगर सहित आसपास के अन्य स्थानों से थाना सिखेड़ा पर मिलने पहुंचे लोगो को देख सेवानिवृत हो रहे सब इंस्पेक्टर अतहर खान बेहद खुश नगर आए और उन्होंने इतना प्यार और सम्मान देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर पर क़ाज़ी नईम (एडवोकेट), डॉक्टर मंसूर उल हक़, एडवोकेट फ़ैज़याब खान, डॉ मुकीम, दीनू मलिक, सबदर भाई, क़ाज़ी केस, सलीम मलिक, नूर मोहम्मद मलिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top