अंबेडकर पार्क से चोरी हो गया हाथी-चोरी होने से मायावती चिंतित

अंबेडकर पार्क से चोरी हो गया हाथी-चोरी होने से मायावती चिंतित

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी चोरी होने की घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा है कि पहले समाजवादी पार्टी और अब भाजपा सरकार के दौरान भी बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित कराए गए भव्य स्थलों एवं स्मारकों के संरक्षण सुरक्षा एवं रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अत्यंत चिंता की बात है।

बृहस्पतिवार को ट्विटर हेंडिल के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश में उपेक्षित एवं दलित एवं अन्य पिछड़े वर्ग के भीतर जन्मे महान संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों के आदर सम्मान में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार द्वारा निर्मित कराए गए भव्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र, जो पर्यटन का मुख्य केंद्र है, वहां पर लगी हाथी की प्रतिमा का चोरी हो जाना अत्यंत शर्म एवं चिंता की बात है।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा है कि पहले समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी बहुजन समाज पार्टी सरकार की ओर से निर्मित कराए गए भव्य स्थलों एवं स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा एवं रखरखाव में पूरी तरह से उपेक्षा की जा रही है जो अत्यंत चिंता की बात है। जबकि यह पर्यटन आय के मुख्य स्रोत हैं।

उन्होंने कहा है कि कांशीराम जी स्मारक स्थल व अन्यंत्र हो रहे कार्य भी मौजूदा सरकार में भी ठीक से नही चल रहे हैं। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

epmty
epmty
Top