जमीन विवाद के चलते बड़े भाई की फावड़े से हत्या

जमीन विवाद के चलते बड़े भाई की फावड़े से हत्या

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के जीयनपुर क्षेत्र में मात्र चार फुट जमीन के लिए एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की सोते समय फावड़े से प्रहार करके हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीयनपुर इलाके में आदर्श नगर बरई टोला मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय मेवा लाल चौरसिया को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान की प्रथम किस्त प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि मेवालाल चौरसिया ने बुधवार शाम मकान बनाने के लिए नीव की खुदाई कर पिलर डाला था। इसी बात को लेकर को दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई थी। उसके बाद रात को मेवा लाल चौरसिया नींव के पास चारपाई लगा कर सो गया था। उन्होंने बताया कि देर रात छोटे भाई 55 वर्षीय कैलाश चौरसिया ने सोते समय बड़े भाई मेवालाल की गर्दन पर फावडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


उन्होंने बताया कि घटना के बाद हत्यारोपी फावड़ा लेकर फरार हो गया। इस सिलसिले में मेवालाल चौरसिया के परिजनों की तहरीर पर कैलाश चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फावड़ा बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर अदालत में मामला विचाराधीन है और अप्रैल में मामले की सुनवाई होनी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।





epmty
epmty
Top