गूंजी कानफोड़ू आवाज- SSP को आ गया गुस्सा

गूंजी कानफोड़ू आवाज- SSP को आ गया गुस्सा
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। आईजी और एसएसपी थाने का वार्षिक निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक दारोगा तेज आवाज वाली बुलेट से थाने पहुंच गये। एसएसपी के कानों में जब बाईक की तेज आवाज गूंजी, तो उन्हें गुस्सा आ गया। एसएसपी ने तुरंत दारोगा का चालान काटने के आदेश दिये। साथ ही एसएसपी ने दारोगा को चेतावनी दी।

वाराणसी आईजी रेंज विजय सिंह मीना और एसएसपी अमित पाठक ने बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इसी दौरान दारोगा दुर्गेश कुमार तेज आवाज वाली बुलेट बाईक पर बैठकर थाने पहुंचे। एसएसपी अमित पाठक ने जब बाईक की तेज आवाज सुनी, तो उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान उनकी नजर बाईक पर लगी प्लेट पर पड़ी, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। इससे एसएसपी को और अधिक गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी होकर इतनी तेज आवाज की बाईक चला रहे हो, तो आम लोग इससे क्या सीखेंगे। उन्होंने तुरंत दारोगा का चालान कटवाया और कड़ी फटकार लगाई।

वहीं थाने में जारी निर्माण कार्य को बंद देखकर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल पुलिस आवास और आरक्षी बैरक का निर्माण कार्य शुरू कराने के आदेश दिये। इसके साथ ही थाने के रजिस्टरों और अन्य अभिलेखों में खामियां देख एसएसपी ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई की चेतावनी दी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top