ई-रिक्शा चालक ने बच्चियों के मारी टक्कर- एक की मौत- मुकदमा दर्ज

ई-रिक्शा चालक ने बच्चियों के मारी टक्कर- एक की मौत- मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके में ई-रिक्शा चालक ने दो बच्चियों के टक्कर मार दी, जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और दूसरी को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ई-रिक्शा चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

शनिवार को नगर कोतवाली इलाके के पक्का मोरी डासना गेट के निकट आमिर नामक युवक की शादीशुदा बहन अपने घर मायके आई हुई थी। आमिर की भांजी और आयशा घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी दौरान सिलेंडर भरकर वितरण करने आ रही ई-रिक्शा चालाक ने उनके टक्कर मार दी और इसके बाद रिक्शा पलट गई। रिक्शा पलटने से सारे सिलेंडर सड़क पर गिर गये, जिनके नीचे दोनों बच्चियां दब गई। वहां मौजूदा लोगों ने बच्चियों को रिक्शा के नीचे से निकालकर आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अलीना को मृत घोषित कर दिया। आयशा की एडमिट कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top