जांच के दौरान कार में मिला नोटों का जखीरा-नहीं मिल सका कोई हिसाब

जांच के दौरान कार में मिला नोटों का जखीरा-नहीं मिल सका कोई हिसाब

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान चिलकाना पुलिस द्वारा कार के भीतर से तकरीबन 800000 रूपये की भारी-भरकम धनराशि बरामद की गई है। पुलिस द्वारा अब रुपए ले जाने वाले व्यक्ति से इनका हिसाब मांगा जा रहा है। फिलहाल अभी नोटों के संबंध में पुलिस को कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल सके हैं।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद की थाना चिलकाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर घोड़ा पीपली पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस सड़क पर आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। चिलकाना थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सामने से आ रही कार को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। कार की तलाशी लिए जाने पर डिग्गी के भीतर से नोटों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर जब उनकी गिनती कराई तो उनकी राशि 7 लाख 85 हजार रुपए निकली है। पुलिस द्वारा जब इतनी भारी-भरकम धनराशि ले जा रहे व्यक्ति से नोटों को ले जाने के उददेशय के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इतनी भारी-भरकम धनराशि किस उद्देश्य से कार के भीतर रख कर ले जाई जा रही थी इसका भी कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला। जिसके चलते आयकर विभाग को मामले की जानकारी देते हुए फिलहाल समूची धनराशि को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top