बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभद्रता का लगाया आरोप- जांच शुरू

बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभद्रता का लगाया आरोप- जांच शुरू

सहारनपुर। एक मकान में आग लगने की घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह पर प्रदर्शन किया। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ अभद्रता की है । इस शिकायत पर सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस अधीक्षक देहात को पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह इलाके के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिसमें एक महिला की झुलसने से मौत हो गई थी तथा 4 लोग घायल हो गए थे। जिनको गंगोह पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था। गंगोह पुलिस ने इस संबंध में थाने पर एफआईआर पंजीकृत कर ली थी।

दरअसल दलित समाज के लोगों ने सैनी समाज के लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया था। जिस पर एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस संबंध में एफएसएल, फायर के साथ-साथ अन्य साक्ष्य भी इकट्ठे कर रही है। प्रथम दृष्टत्या शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

गंगोह पुलिस ने घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इस घटना के संबंध में आज थाना गंगोह पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है, जबकि थाना गंगोह पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ अभद्रता का व्यवहार किया है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप के बीच एसएसपी आकाश तोमर ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात अतुल शर्मा को सौंपी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी आकाश तोमर कार्रवाई करेंगे।

epmty
epmty
Top