असली फोन दिखाकर देते थे डमी- पुलिस ने कर लिये अरेस्ट

असली फोन दिखाकर देते थे डमी- पुलिस ने कर लिये अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन व थाना नई मण्डी प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी की अगुवाई में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लोगों को असली फोन दिखाकर नकली (डमी) फोन बेचने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर, लुटेरे व ठग अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसारं चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को चांदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति को असली फोन दिखाकर धोखे से नकली फोन(डमी) दे दिया था तथा वादी का असली फोन भी लूट कर भाग गये थे, इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने उनके पास से 1 मोबाइल फोन विवो कम्पनी (अभियुक्तगण इसी असली फोन को दिखाकर लोगों से धोखाधडी करते थे तथा डमी फोन दे देते थे), 6 डमी मोबाइल मय लेदर कवर, 1 मोबाइल फोन (उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित व वादी से लूटा हुआ), 1 मोटरसाइकिल, 1 डबल फिक्स स्ट्रोंग वन ड्राप पैकेट (चिपकाने के लिए) बरामद किये हैं। आरोपियों का नाम एजाज उर्फ मुन्ना पुत्र कल्लू निवासी किदवईनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, नदीम उर्फ सोनू पुत्र नईम निवासी कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बालिस्टर त्यागी, कांस्टेबल योगेश कुमार, विक्रम कुमार, राजेश शामिल रहे।

epmty
epmty
Top