नज़ीर बने SHO के प्रयास से अपने परिवार से मिला खोया हुआ युवक

नज़ीर बने SHO के प्रयास से अपने परिवार से मिला खोया हुआ युवक

मुजफ्फरनगर। पुलिस की वर्दी पहनकर जहां पुलिस अफसर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करते हैं वहीं यूपी पुलिस के कुछ पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी मानवता की मिसाल पेश करते हुए नजर आते हैं। ऐसे ही जिला मुजफ्फरनगर में स्थित थाना चरथावल पर तैनात इंस्पेक्टर राकेश शर्मा द्वारा भी खोये हुए गरीब के बेटे को अपनी निजी गाडी से राजस्थान भेजकर उसके परिवार से मिलवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा किये गये इस कार्य को सुनकर जनता उनकी प्रशंसा कर रही है।


थाना चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके के एक गांव में एक युवक घूम रहा है, जिसकी हालत खराब दिखाई दे रही है। इसके बाद थाना चरथावल के प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पहले वहीं पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई लेकिन वह पता अलग-अलग बता रहा था, जिसके बाद उसके थाने ले जाया गया। थाने ले जाकर प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा युवक को बैठाया गया और उस युवक से पूछताछ जारी की लेकिन दिमागी स्थिति सही न होने पर वह पता सही नहीं पता पा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा मशक्कत करने पर युवक का पता लगाया गया। युवक राजस्थान के जिले अलवर के थाना शेरथल इलाके में पड़ने वाले गांव रश्गन का रहने वाला है। युवक को भूखा देख राकेश शर्मा द्वारा खाना मंगाया गया, जिसके बाद खाकर उसने पुलिस को दुआएं दी। राकेश शर्मा ने देखा युवक के कपड़े गंदे और फट रहे थे, जिसके बाद युवक को कपड़ दिलवाये गये।

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने पता चलने पर दीपक नाम के इस युवक के परिजनों को कॉल की। अपने बेटे को मिलने की सूचना के बाद युवक के परिजन खुश हो गये। राकेश शर्मा द्वारा कहा गया कि अपने बेटों को आकर ले जाओ तो उधर से आवाज आती है, हम तो बहुत गरीब है और चरथावल थाना यहां से बहुत दूर है। रूपये ना होने की वजह से हम अपने बेटे को ढूंढ भी नहीं पा रहे थे। इसके पश्चात राकेश शर्मा द्वारा अपनी निजी कार से युवक दीपक को उसके परिजनों से मिलवाया गया। अपने बेटे को देखकर युवक के परिजन के चेहरे पर खुशी लौट आई। अपने बेटे को सकुशल पाकर उन्होंने पुलिस को चरथावल पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

epmty
epmty
Top