नशे पर प्रहार- अवैध शराब की फैक्ट्री चलाता एक गिरफ्तार

नशे पर प्रहार- अवैध शराब की फैक्ट्री चलाता एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नशे के खिलाफ जीरो ड्रग्स अभियान चला रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए जंगल में चलाई जा रही शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शराब बना रहे आरोपी के अलावा थाने के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद है।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिले को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान को गति प्रदान करते हुए जानसठ कोतवाली पुलिस ने ग्राम सोंहजनी के जंगल में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने की भट्टी बरामद की। पुलिस को मौके से 10 लीटर कच्ची शराब, 4 किलोग्राम यूरिया, गैस की भट्टी, तसला, पाइप और गैस सिलेंडर आदि बरामद हुए। पुलिस को गांव सोंहजनी निवासी धर्मपाल पुत्र पीतम सासी कच्ची शराब की कशीदगी करता हुआ मिला।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बरामद हुए 300 लीटर लहन को नष्ट कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने थाने के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर मेहताब कुरैशी पुत्र इकबाल निवासी ग्राम तिसंग, जिसके ऊपर गोकशी और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज है, को 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ नयागांव चैराहे पर चेकिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top