पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर- हजारों नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर- हजारों नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर किस्म के नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हजारों नशीली गोलियों की बरामदगी की गई है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर एवं सीओ सिटी के नेतृत्व में गस्त एवं चेकिंग के दौरान शामली रोड स्थित काली नदी पुल से मोहम्मद जाहिद पुत्र अली हसन निवासी फैजान लोटे वाली गली दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर तथा मुरसलीन पुत्र जमील निवासी मोहल्ला कस्साबान खालापार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कस्बा शाहपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों सौदागरों के कब्जे से 1040 नशीली गोलियां अल्प्राजोलम की बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वह अपनी आजीविका चलाने के लिए दिन के समय मेहनत मजदूरी करते हैं और अतिरिक्त आर्थिक लाभ के लिए अवैध रूप से नशीला पदार्थ एवं गोलियां अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों पर खरीद कर नशे के आदी हो चुके लोगों को बेच देते हैं।

पूछताछ में पता चला है कि नशे के दोनों सौदागर बरामद हुई नशीली गोलियां शामली से मंगवाई थी और शामली बस अड्डे पर पहुंचा व्यक्ति दोनों को यह गोलियां सौंपकर अपनी राह पर चला गया था। नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल आदेश कुमार, राजीव कुमार एवं हरीश पाल शामिल रहे हैं।

epmty
epmty
Top