दवा ही बन गई दर्द -अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक-22 की मौत

दवा ही बन गई दर्द -अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक-22 की मौत

नासिक। राज्य भर में बुरी तरह से अपने पांव पसार चुके कोरोना संक्रमण के संकट में अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव होने से 22 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है।

बुधवार को नासिक के डा. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर से गैस रिसाव होने का हादसा उस समय हुआ जब टैंकरों में ऑक्सीजन भरी जा रही थी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि आक्सीजन गैस लीक होने के हादसे में अब तक 22 लोगों की जान चली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में लगभग 171 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर कर्मी राहत कार्य शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचकर अपने काम में जुट गए हैं। महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री डॉ राजेंद्र सिंह ने अस्पताल में हुए इस हादसे को लेकर कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमें 22 लोगों की इस हादसे में मौत हो जाने का पता लगा है। हम घटना की विस्तृत रिपोर्ट पाने की कोशिशें कर रहे हैं। सरकार की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि समूचा महाराष्ट्र देशभर में कोरोना संक्रमण की सबसे करारी मार झेल रहा है। राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण के 50,000 से नए ज्यादा मामले मिल रहे हैं। वहीं सैकड़ों लोगों की जान भी जा रही है।



epmty
epmty
Top