मंदिरों की पवित्रता की नहीं चिंता- केदारनाथ धाम में लगायें सुटटे-अब...

मंदिरों की पवित्रता की नहीं चिंता- केदारनाथ धाम में लगायें सुटटे-अब...

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से दर्शन पूजन के नाम पर पहुंचने वाले युवाओं को आधुनिकता के चलते यहां के मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों की पवित्रता की फिक्र नहीं रही है। श्री केदारनाथ धाम परिसर में सिगरेट में सुटटे मारकर धुंए को बेफिक्री के साथ उड़ा रहे महाराष्ट्र के दो युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। दरअसल मौजूदा समय में देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम एवं अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। देश और विदेश के पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का जमावड़ा देवभूमि उत्तराखंड की ओर उमड़ रहा है। पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा पर जाने की वजह से विभिन्न इलाकों के हाईवे एवं अन्य सड़कों पर खुले होटल रेस्टोरेंट एवं अन्य सामान के कारोबारियों का भी एक तरह से सीजन चल रहा है।

महाराष्ट्र के रहने वाले दो युवक श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे थे, लेकिन आधुनिकता की चपेट में आए इन दोनों युवकों ने श्री केदारनाथ धाम की पवित्रता की ओर कोई ध्यान नहीं देते हुए पूरे इत्मीनान के साथ जेब में पड़ी सिगरेट सुलगाई और आराम के साथ मंदिर परिसर में ही उसमें सुटे लगाने शुरू कर दिये। उत्तराखंड पुलिस की दोनों युवकों पर नजर पड़ी और पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत आधुनिकता की चपेट में आए धूम्रपान के शौकीन दोनों युवकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। महाराष्ट्र के युवकों की करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे इधर से उधर शेयर करते हुए यूजर्स इन दोनों बेलगाम युवकों की खिंचाई कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top