डीएम एसएसपी का फरमान- लोगों की समस्याओं का अफसर करें तुरंत निदान

डीएम एसएसपी का फरमान- लोगों की समस्याओं का अफसर करें तुरंत निदान

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज बुढाना पहुंचकर तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शनिवार को जनपद की बुढाना तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना। फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों के शिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा के अधिकारी मौके पर जाकर पीड़ित की शिकायत की जांच करें और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उनकी समस्याओं का निदान करते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराएं। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों के साथ-साथ आयोजन में मौजूद सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों से बचने के तौर तरीके बताएं और कहा कि सजगता बरतते हुए ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने पासवर्ड आदि की निजी जानकारी किसी को नहीं दे और किसी भी साइबर फा्रॅड के समाधान के लिये पुलिस की सहायता प्राप्त करें। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी बुढ़ाना, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना, क्षेत्राधिकारी फुगाना, नायब तहसीलदार बुढाना समेत सभी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अफसरों के अतिरिक्त अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top