डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं- अफसरों के ऐसे कसे पेंच

डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं- अफसरों के ऐसे कसे पेंच

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिले के दोनों आला अधिकारियों ने सौंपी गई शिकायतों को लेकर अफसरों से कहा कि निर्धारित समय के भीतर इन समस्याओं का समाधान गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।

शनिवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जनपद के थाना चरथावल पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन शिकायतों को संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करते हुए समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समाधान दिवस में आए अफसरों एवं कर्मचारियों के अलावा फरियादियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि जागरूकता के जरिए ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। इसलिए किसी को भी अपनी गोपनीय जानकारी नहीं दे। शिकायत मिलने पर पुलिस को सूचित करें। थाना चरथावल पर आयोजित इस समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, थाना प्रभारी चरथावल के अलावा राजस्व पुलिस और प्रशासनिक विभाग के एक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top