DM-SSP ने आलाधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च- कराया सुरक्षा का एहसास

DM-SSP ने आलाधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च- कराया सुरक्षा का एहसास

हापुड़। कल यानि शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर हर जनपद का पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत DM-SSP ने आलाधिकारियों सहित पुलिस फोर्स के साथ फ्लैगमार्च कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

गुरूवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने आलाधिकारियों समेत पुलिस बल के साथ शहर के भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों एवं मार्किट इलाकों में फ्लैग मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियो द्वारा अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा। लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें और माहौल को शांत बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। इसके अलावा कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या किसी भी तरीके से माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो वह पुलिस को सूचना दें।

इस दौरान एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन, एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसडीएम सुनीता सिंह व क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार सिंह सिसौदिया, कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top