बोले डीएम एसपी- त्योहारों पर शुरू नहीं होगी कोई नई परंपरा

बोले डीएम एसपी- त्योहारों पर शुरू नहीं होगी कोई नई परंपरा

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित कर अफसरों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद वासी त्योहारों को आपस में गंगा जमुनी तहजीब के मुताबिक मिलजुलकर मनाए। किसी को भी नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नियम विरुद्ध जाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मंगलवार को आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी राज कमल यादव व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजनों के साथ नवरात्र व रमजान के पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र व रमजान का माह प्रारंभ हो रहा है। सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में गंगा युमुना की तहजीब का भाईचारा कायम रहे। जिस प्रकार से पूर्व के वर्षों में त्यौहार मनाए गए हैं उसी आधार पर त्यौहार मनाए जाएं और सभी लोग अपने त्योहारों को हर्षाेल्लास के साथ शांति के साथ मनाएं।


उन्होंने सभी विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए बिजली विभाग को निर्देश दिए कि बिजली नियंमित रूप से चलती रहे। आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। यह हम सब का त्योहार है इसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाना है और भाईचारे का मिसाल देना है। उन्होंने कहा कि अमन चैन को कायम रखना, आमजन को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिये प्रशासन है। सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्वक और सौहार्द के साथ मनाएं यदि कोई भी अफवाह जनक संदेशों से माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं व समाज के प्रतिष्ठित लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी धर्म संप्रदाय को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। आप सभी हर्ष उल्लास के साथ त्यौहार मनाएं। भाईचारा कायम रखें और आपस में मिलजुलकर रहे। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि त्यौहारों को मनानेे की बाबत जो भी दिशा निर्देश शासन के हैं उनका शत-प्रतिशत पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक आयोजन न किए जाएं, यदि कोई आयोजन करना है तो उसके लिये अनुमति अवश्य ले ली जाए। जैसे अभी तक आप सभी ने शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया है वैसे ही अब भी करें। कोई भी नई चीज, नई परंपरा न चलाई जाए। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर कहीं ऐसा होता पाया जाता है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें,। उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था प्रत्येक अवस्था में कायम रहे, धूमधाम के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि जहां पर रमजान की नमाज हो वहां पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति रहे। सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़कों का आवागमन सुचारू रहना चाहिए। सड़कों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी तरह की कोई समस्या संबंधित थाने को सूचना करेगा। कोई अगर कोई व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसका स्वयं जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास ,समस्त एसडीएम , समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त धर्मों के धर्मगुरु सहित समस्त गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top